Saturday, February 10, 2018

हस्तक्षेप का फल



करटक ने कहाः   दमनक ! हमे दुसरो के काम में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।  जो ऐसा करता हैं वह उसी  बन्दर की  तरह तड़प  तड़प कर मरता है, जिसने दूसरे  के काम में कौतूहलवश  व्यर्थ  में हस्तक्षेप किया था।
       दमनक  ने पूछा 'यह क्या बात कही  तुमने ?'
       करटक  ने कहा: 'सुनो:
एक गांव के पास एक मंदिर बन रहा था। वहां के कारीगर दोपहर के समय भोजन के लिए गांव में आ जाते थे।
एक दिन जब वे  गांव में आए  हुए थे तब बंदरो  एक दल इधर -उधर घूमता हुआ वही जा पहुंचा। कारीगर तो थे नहीं। बंदरो ने  उनके काम में खूब उथल-पुथल मचाई।
      एक जगह बड़े से शहतीर को चीरने का काम चल रहा था। शहतीर को आधा चीरकर उसमे कील फसा  दी गई थी। एक बंदर उस कील को उखाड़ने की कोशिश में जुट गया। उसे पता न था कि वह  शहतीर के चिरे  हुए भाग में फस भी सकता है।  बस वही हुआ।  जैसे ही कील निकली की बंदर शहतीर के चिरे  हुए भाग में फस गया।  और चीख चीख कर मर गया।
इसलिए में कहता  हूँ  कि  हमे दूसरो  के काम में  हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।


पंचतंत्र  की कथा -----

----------------------------------
Download Free Mobile Android Software-"Speed Test Bowser"
Download Free Mobile Android Software-"My Face"

3 comments:

  1. ati sundar he mujhe kafi prasanta hui ye jaankar ki aap hindi ko kitna psnd karte he aur me aasha krti hu ki aap ese aage kaam karte rahe mene bhi apna blog shuru kiya he Spanish my life lekin vah alg vishay he lekin me aage bhi chahungi ki aap acha likhte rahe. bahut bahut dhanyavaad

    ReplyDelete
  2. 8 person tents The great outdoors is no place for the soft and the weak. It takes an incredible amount of courage and determination to thrive there. If you’re an outdoor junkie, preparing for the worst-case scenarios is always clever and practical.

    ReplyDelete